बुधवार, 29 अगस्त 2012

खुद से अनजान
















जानकर अपना तुम्हे हम हो गए अनजान  खुद से
दर्द है क्यों  अब तलक अपना हमें  माना  नहीं  नहीं है

अब सुबह से शाम तक बस नाम तेरा है लबो पर
साथ हो अपना तुम्हारा और कुछ पाना नहीं है

गर कहोगी रात को दिन ,दिन लिखा  बोला करेंगे
गीत जो तुमको न भाए बो हमें गाना नहीं है

गर खुदा भी रूठ जाये तो हमें मंजूर होगा
पास बो अपने बुलाये तो हमें जाना नहीं है

प्यार में गर मौत दे दें तो हमें शिकबा नहीं है
प्यार में बो प्यार से कुछ भी कहें  ताना नहीं  है




प्रस्तुति :
मदन मोहन सक्सेना

सोमवार, 27 अगस्त 2012

करिश्मा कुदरत का




















कुदरत का करिश्मा गर नहीं तो और फिर क्या है
कहीं पानी के लाले है  कहीं पानी ही पानी है                                 करिश्मा


किसी के पास खाने को मगर  बह खा  नहीं सकता
इन्सां की बिबश्ता की अजब देखो  कहानी है                                 बिबश्ता




प्रस्तुति:
मदन मोहन सक्सेना 












गुरुवार, 23 अगस्त 2012

भरोसा

 




जिसे जब भी  मिला मौका किसी भी दल का होने दो 
तिजोरी अपनी भर ली है ,वतन को यार लूटा है ..

कोई तो खा गया चारा , कोयला खा गया कोई 
भरोसा हुक्मरानों से नहीं ऐसे ही टूटा है ..

धन है सम्पदा यहाँ है कमी इस देश में क्या है 
नियत की खोट कि खातिर मुकद्दर आज रूठा है 


प्रस्तुति: 
मदन मोहन सक्सेना  




गुरुवार, 16 अगस्त 2012

हिंसा का खेल



असम के कुछ इलाकों में फिर से हिंसा का खेल शुरू हो गया है .राज्य सरकार और केंद्र अपनी मजबूरियों का रोना रो रही है . सोनिया जी और मनमोहन जी असम में रस्म अदायगी कर आये है और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया न जाने किसके दबाब में अपनी जिम्मेदारी से मुहँ चुरा रहा है . जनता को तो अपनी पेट की भूख शांत करने से  फुर्सत ही नहीं मिलती की कुछ विचार कर सके  और जिनकी जिम्मेदारी है बो लाशों में बोट तलाशने की जुगत कर रहें है। 











क्या सच्चा है क्या है झूठा अंतर करना नामुमकिन है.
सबने  खुद को पाया है क्यों  खुदगर्जी के घेरे में

एक जमी बक्शी थी कुदरत ने हमको यारो लेकिन
हमने सब कुछ बाट दिया मेरे में और तेरे में

आज नजर आती मायूसी मानबता के चेहरे पर
अपराधी को शरण मिली है आज पुलिस के डेरे में

बीरो की क़ुरबानी का कुछ भी असर नहीं दीखता है
जिसे देखिये चला रहा है सारे तीर अँधेरे में

जीवन बदला भाषा बदली सब कुछ अपना बदल गया है
अनजानापन लगता है अब खुद के आज बसेरे में


प्रस्तुति:
मदन मोहन सक्सेना 

रविवार, 12 अगस्त 2012

आजादी और हम





























दो चार बर्ष की बात नहीं अब अर्ध सदी गुज़री यारों 
हे भारत बासी मनन करो क्या खोया है क्या पाया है 

गाँधी सुभाष टैगोर  तिलक ने जैसा भारत सोचा था 
भूख गरीबी न हो जिसमें , क्या ऐसा भारत पाया है 


क्यों घोटाले ही घोटाले हैं और जाँच चलती रहती 
पब्लिक भूखी प्यासी रहती सब घोटालों की माया है 

अनाज भरा गोदामों में और सड़ने को मजबूर हुआ 
लानत है ऐसी नीती पर जो भूख मिटा न पाया है 

अब भारत माता लज्जित है अपनों की इन करतूतों पर 
राजा ,कलमाड़ी ,अशोक को क्यों जनता ने अपनाया है। 


प्रस्तुति: 
मदन मोहन सक्सेना  

गुरुवार, 9 अगस्त 2012

कृष्ण कन्हैया



अब तो आ कान्हा  जाओ, इस धरती पर सब त्रस्त हुए 
 दुःख सहने को भक्त तुम्हारे आज क्यों  अभिशप्त हुए 

नन्द दुलारे कृष्ण कन्हैया  ,अब भक्त पुकारे आ जाओ 
प्रभु दुष्टों का संहार करो और  प्यार सिखाने आ जाओ 

मदन मोहन सक्सेना