गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

ग़ज़ल सम्राट शत शत नमन






ग़ज़ल सम्राट  जगजीत सिंह के जन्मदिन पर उनको शत शत नमन .इस अबसर पर पेश है  आज एक अपनी पुरानी ग़ज़ल जिसे देख कर  खुद जगजीत सिंह जी ने संतोष ब्यक्त किया था . ये मेरे लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं था।

कल  तलक लगता था हमको शहर ये जाना हुआ
इक  शख्श अब दीखता नहीं तो शहर ये बीरान है

बीती उम्र कुछ इस तरह कि खुद से हम न मिल सके
जिंदगी का ये सफ़र क्यों इस कदर अंजान है

गर कहोगें दिन  को दिन तो लोग जानेगें गुनाह 
अब आज के इस दौर में दिखते  नहीं इन्सान है

इक दर्द का एहसास हमको हर समय मिलता रहा
ये बक्त  की साजिश है या फिर बक्त  का एहसान है

गैर बनकर पेश आते, बक्त पर अपने ही लोग
अपनो की पहचान करना अब नहीं आसान है 

प्यासा पथिक और पास में बहता समुन्द्र देखकर 
जिंदगी क्या है मदन , कुछ कुछ हुयी पहचान है 

ग़ज़ल:
मदन मोहन सक्सेना

4 टिप्‍पणियां:

  1. गजलों रूह से
    परिचय तो आपने कराया
    सुरों की बरसात में भीगना

    आपने सिखाया
    लफ्जों का मीठापन
    आवाज की गहराई से
    वास्ता आपके कारण ही पड़ा
    और तुम ये कैसे जुदा हो गए
    हर तरफ थे हर जगह हो गए.....

    .....................................................

    तुम कल थे आज कहाँ खो गये
    अकेला छोड़ तुम फ़ना हो गये
    तन्हा तन्हा दू:ख झेलेगे सदा,
    जीत, से तुम जगजीत हो गये

    अचानक तुम ये कैसे जुदा हो गए
    तुम हर तरफ थे हर जगह हो गए
    जिक्र,जब भी होगा गजलों का-,
    होठों से,गा कर तुम अमर हो गए,,,,


    RECENT POST: रिश्वत लिए वगैर...






    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब सर .बढ़िया प्रस्तुति .

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर ग़ज़ल...... उन्हें विनम्र नमन

    जवाब देंहटाएं