गुरुवार, 21 मार्च 2013

अदालत फैसला और फ़िल्मी कलाकार




















देश की सबसे बड़ी अदालत  सुप्रीम कोर्ट ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में फिल्म स्टार संजय दत्त  की माफी की दलील ठुकराते हुए उन्हें पांच साल की सजा सुनाई। 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 713 लोग घायल हुए थे।
इस सजा के बाद महेश भट्ट , जया  प्रदा ,करन जोहर और फ़िल्मी सितारों  के बयां हैरान करने बाले ही नहीं बल्कि  उनकी क़ानूनी जानकारी की भी पोल खोलते हैं . अब क्या देश की सबसे बड़ी अदालत  सुप्रीम कोर्ट को इन फ़िल्मी सितारों की राय भी लेनी पड़ेगी . जो हर बात को अपनी 
प्रसिद्धी से जोड़ कर रख देते है. 


मदन मोहन सक्सेना

3 टिप्‍पणियां:

  1. गुनाहगार चाहे कोई भी हो,सजा तो मिलेगी ही.

    जवाब देंहटाएं
  2. दोषी तो है तभी तो सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई,क़ानून सबके लिए बराबर होता है चाहे नेता हो या अभिनेता,,,,

    RecentPOST: रंगों के दोहे ,

    जवाब देंहटाएं